संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 22 Aug 2023 11:50 PM IST
सिरसाकलार। बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने का प्रयास किया। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर नई प्रतिमा लगवाने का आश्वासन देकर माहौल को शांत कराया।
थाना क्षेत्र के धामनी गांव में सोमवार की देर रात किसी ने भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का दाहिना हाथ व सिर क्षतिग्रस्त कर दिया। मंगलवार की सुबह लोगों ने प्रतिमा क्षतिग्रस्त होकर पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष दिनेश कुरील ने ग्रामीणों को नई प्रतिमा लगवाने का आश्वासन दिया। इस बाबत सीओ रविंद्र कुमार गौतम का कहना है कि शरारतीतत्वों का पता लगाने के लिए गांव में पुलिस टीमों को लगा दिया है। नई प्रतिमा को स्थापित करा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के अटरा, पिथऊपुर श्रमदान पर निजी नलकूप पर देसी शराब का ठेका संचालित हो रहा है। जिससे शरारतीतत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। शिकायत के बाद भी ठेका नहीं हटाया जा रहा है, जिससे गांव के लोगों में रोष है।