Bhopal News: Shivraj will unveil metro model coach on August 26, trial run will be in September

मेट्रो कोच
– फोटो : Social media

विस्तार


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 26 अगस्त को सुबह 9:45 बजे मेट्रो मॉडल कोच का उद्घाटन और अनावरण करेंगे। यह आयोजन स्मार्ट सिटी पार्क में होगा। मुख्यमंत्री की दी हुई टाइमलाइन के मुताबिक सितंबर में मेट्रो का ट्रायल रन होगा। 

मेट्रो के मॉडल कोच की लागत पांच करोड़ रुपये है। इसका इंटीरियर बिल्कुल ही मेट्रो ट्रेन के कोच की तरह है। मुख्यमंत्री बटन दबाकर मेट्रो कोच का अनावरण करेंगे। इसके बाद वे एयरकंडीशंड मेट्रो कोच को अंदर से भी देखेंगे। मेट्रो मॉडल कोच हकीकत में मेट्रो ट्रेन का ही वास्तविक मॉडल है। मेट्रो ट्रेन इस प्रकार के तीन कोच से मिलकर बनेगी। प्रत्येक कोच की लंबाई 22 मीटर तथा चौड़ाई 2.9 मीटर होगी। इसी क्रम मे एल्सटम कंपनी ने सावली, वडोदरा से तीन कोच की मेट्रो ट्रेन इंदौर से रवाना हो चुकी है, एवं इस माह के अंत तक पहुंच जाएगी। 

भोपाल एवं इंदौर मेट्रो में दोनों जगह क्रमश: लगभग 5 किमी एवं 6 किमी लम्बाई के ट्रायल रन की तैयारी पूरी हो चुकी है। जो काम रह गए हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं। 15 सितंबर के आसपास मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्रायल रन शुरू करेंगे। भोपाल एवं इंदौर मे दिसम्बर 2026 तक चरणबद्ध तरीके से प्रथम फेज के सभी कॉरीडोर में मेट्रो रेल चलने लगेगी। 

अनावरण के बाद आम लोग भी देख सकेंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब इस एयरकंडीशंड मॉडल कोच का लोकार्पण करेंगे तो इसे बच्चों और आम जनों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वे भी शहरी विकास के इस महत्वपूर्ण पड़ाव का साक्षी बनेंगे और गौरवान्वित महसूस करेंगे। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *