Bhopal Crime: Liquor shop employees beat constable who came to close the shop

पुलिसकर्मी से मारपीट करते पुलिसकर्मी।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में पुलिसकर्मी और डायल 100 के ड्राइवर पर हमले का मामला सामने आया है। इलाके की एक शराब दुकान के तीन कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप है। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी और डायल 100 का चालक पेट्रोलिंग के दौरान देर रात तक खुली शराब दुकान बंद कराने पहुंचे थे। इस हमले में आरक्षक के हाथ में गंभीर चोट आई है। जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना को एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। वहीं शराब दुकान देर तक खुली होने के कारण अयोध्या नगर टीआई को निलंबित कर दिया गया है।

एसीपी एमपी नगर अक्षय चौधरी ने बताया कि आरक्षक कल्याण सिंह अयोध्या नगर थाना में पदस्थ हैं और इन दिनों एफआरव्ही डायल 100 पर तैनात हैं। मंगलवार रात वे ड्राइवर अजय के साथ एफआरव्ही से थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें पता चला कि काकड़ा अयोध्या नगर स्थित शराब दुकान खुली है और कुछ लोग वहां पर शराब पी रहे हैं। इस सूचना के बाद रात करीब साढ़े बाहर बजे आरक्षक कल्याण सिंह एफआरव्ही के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने शराब दुकान के कर्मचारी अमित, अजीत द्विवेदी और सचिन शांडिल्य शराब पीते हुए मिले। यह देख आरक्षक ने उन्हें शराब पीने से रोका और शराब दुकान बंद करने को कहा। इसी बात से नाराज आरोपी सचिन, अजीत और अमित ने लाठी-डंडों से आरक्षक और ड्राइवर के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इस मारपीट में आरक्षक कल्याण सिंह और ड्राइवर अजय घायल हुए हैं। घटना के बाद दोनों घायलों को जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से आरक्षक को हाथ में गंभीर चोट होने के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनके हाथ की सर्जरी होगी। वहीं पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने बताया कि थाना प्रभारी रितेश शर्मा को बुधवार को सस्पेंड कर दिया है। उन्हें तय समय के बाद थाना क्षेत्र में शराब दुकान खुली रहने के लिए जिम्मेदार माना गया है। 

मारपीट का वीडियो वायरल

जब शराब दुकान के कर्मचारी पुलिस आरक्षक के साथ सरेराह मारपीट कर रहे थे, तभी वहां से गुजर रहे एक कार चालक ने इस घटना का वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शराब दुकान के कर्मचारी बुरी तहर से आरक्षक के साथ मारपीट कर रहे हैं। आरोपियों ने पुलिस और कानून का जरा भी खौफ दिखाई नहीं दे रहा है।

केस दर्ज कर दो आरोपी गिरफ्तार 

इस मामले में पुलिस ने घायल आरक्षक कल्याण सिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, सरकारी कर्मचारी से मारपीट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी अजीत द्विवेदी और सचिन शांडिल्य को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है।

कमलनाथ ने उठाए सवाल

भोपाल की घटना को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि शिवराज जी, जिनके कंधों पर कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी है, उन्हें आपके शराब माफिया लाठी-डंडों से पीट रहे हैं। ऐसे में आम आदमी की सुरक्षा कैसे होगी? मैं पुलिस के जांबाज सिपाहियों को वचन देता हूं कि हमारी सरकार में आपके मान-सम्मान और अधिकारों की रक्षा की जाएगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *