organization started planning to invite 10 lakh people for Modi's meeting

बैटक को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


25 सितंबर को होने वाली भाजपा की बड़ी चुनावी रैली को लेकर भाजपा प्रदेश संगठन तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में 10 लाख लोगों के पहुंचने की तैयारी के मद्देनजर समितियों के गठन और अन्य व्यवस्थाओं का प्रारूप तैयार करना शुरू कर दिया है। 2 सितंबर से शुरू होने वाले जन आशीर्वाद यात्राओं के समापन के मौके पर होने वाली इस सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं के महाकुंभ के जरिए चुनावी माहौल तैयार करना चाहती है।

केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक नरेंद्रसिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री व सह चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने गुरुवार को बैठक ली। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में सभी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर को भोपाल में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ की तैयारियों को लेकर बैठक को संबोधित किया।

ममता मीना को किया तलब भाजपा प्रदेश संगठन ने

गुरुवार को चाचौड़ा से पूर्व विधायक रही ममता मीना को मुख्यालय तलब किया। यहां उनसे पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी प्रियंका मीणा का विरोध करने को लेकर संगठन के नेताओं ने चर्चा की। हालांकि मुलाकात के बाद ममता मीना ने कहा कि उन्होंने संगठन को अवगत कराया है कि वह कार्यकर्ताओं के निर्णय के आधार पर पार्टी का प्रत्याशी बदलने की मांग कर रही हैं। संगठन अगर उन्हें टिकट नहीं देना चाहता है तो पार्टी के किसी मूल कार्यकर्ता को टिकट दे। नवीन कार्यकर्ता को या पैराशूट कार्यकर्ता को टिकट नहीं दिया जाना चाहिए। कार्यकर्ताओं के विरोध को पार्टी ने शांत कर लिया तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन अगर कार्यकर्ता दबाव बनाएंगे तो वह कुछ भी फैसला कर सकती हैं। 

उधर गुरुवार को ही केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक नरेंद्रसिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री व सह चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद की मौजूदगी में समक्ष गुरुवार को पूर्व इंटरटेनमेंट प्रोग्रामिंग हेड क्षमा त्रिपाठी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें