
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
राजधानी भोपाल में चोर-बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चूनाभट्टी में रहने वाले 84 वर्षीय रिटायर्ड प्रोफेसर पर किचन का दरवाजा खोलते समय घर में घुसे चोर ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके सीने और हाथ में चाकू मारा गया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है, साथ ही कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
चूनाभट्टी थाना प्रभारी भूपेंदर कौर संधू ने बताया कि 84 वर्षीय रिटायर्ड प्रोफेसर एससी गर्ग चूनाभट्टी स्थित परस्पर कॉलोनी के अल्तमश-ए-1 में रहते हैं। वे भोपाल के मैनिट से रिटायर्ड हुए हैं। गुरुवार तड़के चार बजे वे जगे और घर के पीछे के हिस्से में बचे किचन के गेट को खोलने पहुंचे, तभी वहां छिपे बदमाश ने उनके सीने में चाकू मार दिया। खुद का बचाव करने के दौरान उनके हाथ में भी चाकू लगा है। इसके बाद बदमाश बाउंड्रीवॉल कूदकर पड़ोसी के घर से होते हुए फरार हो गया। वृद्ध का शोर सुनकर उनके बेटे और बहू भी जागे और लहूलुहान हालत में उन्हें बंसल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पड़ोसी के घर से घुसा था बदमाश
पुलिस की जांच में सामने आया है कि बदमाश पड़ोसी मकान की तरफ से उनके यहां घुसा था। बदमाश पड़ोसी के मकान में घुसने के बाद वहां रखे गैस सिलेंडर पर चढ़कर बाउंड्री कूदकर एसपी गर्ग के घर में प्रवेश किया है। आरोपी किचन से सटा पीछे का दरवाजा बंद होने के कारण कमरे में नहीं घुस सका। वृद्ध के अचानक गेट खोलने से बदमाश डर गया और पकड़े जाने से बचने के लिए हमला कर भाग गया। पुलिस को आशंका है कि एक बदमाश को घर के अंदर भेजकर बाकी बदमाश बाहर से रेकी कर रहे थे।
ताजी हवा के लिए खोल देते हैं दरवाजा
टीआई संधू ने बताया कि गर्ग वृद्ध होने के कारण सुबह चार बजे प्रतिदिन जग जाते हैं। वे चार बजे सुबह मेन गेट सहित अंदर की तरफ खुलने वाला दरवाजा और सभी कमरों की खिड़कियां प्रतिदिन इसलिए खोल देते हैं ताकि ताजी हवा घर में प्रवेश कर सके। गुरुवार को भी इसीलिए वे पीछे का दरवाजा सुबह चार बजे खेाल रहे थे, जब उन पर हमला हुआ है।
बेटा भी प्रोफेसर
बदमाश के हमले में घायल हुए एससी गर्ग के बेटे योगेश गर्ग भी मैनिट में प्रोफेसर हैं। योगेश की पत्नी रीता गर्ग पोस्ट ऑफिस में कार्य करती हैं। बेटा-बहू ही उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे। बुजुर्ग पर जानलेवा हमले के बाद कॉलोनी के लोग रात्रि में पुलिस गश्त नहीं करने की शिकायत की है। इधर पुलिस सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कुछ क्लू मिले हैं। तीन युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।