कोंच। प्रदेश में रिक्त चल रहे जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए शासन के निर्देश पर कराए जा रहे उपचुनाव में नदीगांव विकास खंड की ग्राम पंचायत क्योलारी में महिला के लिए आरक्षित क्षेत्र पंचायत सदस्य (प्रथम) पद के लिए मंगलवार को नामांकन के आखिरी दिन दो उम्मीदवारों ने अपने पर्चे भरे।
चुनाव अधिकारी भूमि संरक्षण अधिकारी राजेंद्र प्रताप त्रिपाठी व सहायक चुनाव अधिकारी जेई वेतबा नहर प्रखंड हितेंद्र कुमार और जेई अभिषेक ओमरे की देखरेख में संपन्न हुई नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन विनीता देवी और सीता देवी ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। चुनाव अधिकारी ने बताया कि बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और गुरुवार को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।
पहाड़गांव जिला पंचायत सदस्य के लिए भाजपा और सपा ने घोषित किए उम्मीदवार
8 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्रों के 11 सेट जमा किए
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। रिक्त चल रहे पहाड़गांव जिला पंचायत सदस्य पद के लिए उपचुनाव में भाजपा और मुख्य विपक्षी दल सपा ने चुनावी मैदान में अपने अपने उम्मीदवार घोषित कर मुकाबला रोचक बना दिया है। उधर, जिला मुख्यालय पर संपन्न नामांकन प्रक्रिया में मंगलवार को 8 उम्मीदवारों ने कुल 11 सेट नामांकन पत्र जमा किए।
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर भाजपा ने शांति देवी निवासी पहाड़गांव को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने शांति देवी को उम्मीदवार बनाए जाने का पत्र जारी किया है। वहीं सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने पत्र जारी कर पार्टी की ओर से रंजना देवी को उम्मीदवार घोषित किया है। उधर, सदस्य जिला पंचायत के रिक्त पद वार्ड संख्या 10 पहाड़गांव विकास खंड कोंच के उपनिर्वाचन में नाम निर्देशन के लिए नियुक्त निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव की मौजूदगी कलेक्ट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे कार्यालय में मंगलवार को 8 प्रत्याशियों ने कुल 11 नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं जिसमें रंजना देवी पत्नी अमित कुमार ग्राम नरछा के 3 सेट, जानकी देवी पत्नी अवतार सिंह ग्राम नरछा, तारा देवी पत्नी हीरालाल ग्राम भरसूड़ा , सुमन देवी पत्नी उदयवीर सिंह ग्राम बिलायां, संतोषी देवी पत्नी जसवंत सिंह ग्राम चमारी (कोंच), आकांक्षा पत्नी पवन पटेल ग्राम अंडा, अंतो देवी पत्नी मिथुन कुमार ग्राम भदारी, शांति पत्नी घनश्याम ग्राम पहाड़गांव के 2 सेट जमा किए गए।
जालौन में तीन रिक्त सीटों पर हुए नामांकन
जालौन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ब्लॉक क्षेत्र के तीन गांवों में रिक्त ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मंगलवार को ब्लॉक परिसर में नामांकन पत्र जमा हुए।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम जीपुरा में वार्ड नंबर पांच,, बिरिया खुई में वार्ड नंबर 11 व देवरी के वार्ड नंबर तीन में ग्राम पंचायत सदस्य के पद खाली थी। इन गांवों में ग्राम पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए मंगलवार को ब्लॉक में नामांकन पत्र जमा किए गए। जिनमें जीपुरा में सुनील कुमार, बिरिया खुई में शिवम कुमार एवं देवरी में सतेंद्र ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि 23 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 24 अगस्त को नाम वापसी एवं प्रतीक चिन्ह आवंटन भी किए जाएंगे। इसके उपरांत छह सितंबर को मतदान होगा और आठ सितंबर को मतगणना होगी। हालांकि तीनों सीट पर मंगलवार को एक एक नामांकन ही दाखिल किया गया है। ऐसे में तीनों सदस्यों को निर्विरोध चुना जा सकता है।