
उरई में पांच माफिया की संपत्ति कुर्क
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उरई में गैंगस्टर और खनन माफियाओं पर प्रशासन ने कार्रवाई की है, जिसमें पांच माफियाओं की लगभग तीन करोड़ 20 लाख की संपत्ति को कुर्क किया गया है। इससे माफिया और बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने मुनादी कराकर सभी संपत्तियों को जब्त कर लिया है।
नायब तहसीलदार और रेंढर थाना पुलिस ने अवैध खनन व गैंगस्टर के आरोपियों की तीन करोड़ 20 लाख रुपए की संपत्ति को जब्त कर लिया है। बुधवार की देर शाम प्रशासन और पुलिस की टीमों ने मुनादी कराकर कार्रवाई की है, जिससे माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
इस कार्रवाई में कन्नौज जिले के वासी शिवेंद्र सिंह के तीन ट्रक, इटावा जनपद के संजीव कुमार के दो ट्रक, औरैया जिले के इरशाद खान का एक ट्रक, मैनपुरी जिले के राजू कुमार दुबे का एक ट्रक और इटावा जिले के नरेंद्र कुमार का एक ट्रक जब्त किया गया है।