Ujjain: Record made in Mangalnath temple, more than 1700 people worshiped

मंगलनाथ मंदिर में बना रिकॉर्ड
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मंगलवार को श्री मंगलनाथ मंदिर पर आने वाले दर्शनार्थियों/यजमानों के द्वारा भात पूजन, अंगारक दोष, कालसर्प, चांडाल दोष श्रापित दोष, कुंभ विवाह तथा अर्क विवाह आदि की पूजन मंदिर के विद्वान पंडितों एवं पुरोहितों के द्वारा कराई गई। इन पूजनों की 1750 से ज्यादा की शासकीय रसीदें काटी गई, जिससे मंदिर समिति को एक ही दिन मे  3,15,750/- रुपये की आय प्राप्त हुई है। यह अब तक किसी भी एक दिन में हुए पूजन में सर्वाधिक है। श्री मंगलनाथ मंदिर के प्रशासक के के पाठक ने बताया कि सुप्रीत-गगनप्रीत, निवासी वाराणसी से भात पूजन हेतु आये यजमान द्वारा मंदिर समिति को 5000 रुपये का दान प्रथक से दिया गया है। 

अंगारेश्वर मंदिर पर भी हुई 75,350 की आय

श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर पर भी आने वाले श्रद्धालुओं की भात पूजन विद्वान पंडितों के द्वारा कराई गई। जिनकी 516 शासकीय रसीदें काटी गई। इन रसीदों से मंदिर को 75,350 रुपये की आय प्राप्त हुई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें