MP Politics protest list of BJP candidates Scindia Fans Club president wrote letter in blood to Minister

खून से लिखी चिट्ठी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश के भिंड जिले में गोहद विधानसभा सीट से लाल सिंह आर्य को उम्मीदवार बनाया गया है, लेकिन उनका विरोध शुरू हो गया है। विधानसभा क्षेत्र के रूपाबई गांव में मतदाताओं के एक बड़े वर्ग ने पार्टी को वोट न देने की कसम खाई। वहीं, ऐनो गांव में रहने वाले सिंधिया फ्रैंस क्लब के अध्यक्ष भीम सिंह गुर्जर ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने खून से चिट्ठी लिखी है।

उन्होंने यह चिट्ठी बुधवार को ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके निवास जय विलास पैलेस में सौंपी। इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि हमें रणवीर जाटव चाहिए। बता दें बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची में रणवीर जाटव की जगह लाल सिंह टिकट दिया गया है।

पत्र में लिखा है कि सादर प्रणाम महाराज साहब, रणवीर जाटव को टिकट नहीं दिया है। कार्यकर्ताओं का भविष्य खतरे में है। उन्होंने पार्टी को खून पसीने से सीचा है। पत्र में लिखा गया है, अन्याय नहीं न्याय चाहिए महाराज साहब रणवीर चाहिए। अंत में नीचे आई लव यू महाराज लिखा गया है। यह पत्र सामने आने के बाद गोहद में कांग्रेस से बीजेपी में आए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में असंतोष देखने को मिल रहा है। यह कार्यकर्ता अपनी चाहते उम्मीदवार को टिकट न मिलने से निराश भी नजर आ रहे हैं। इस तरह की असंतुष्ट कार्यकर्ताओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी में चिंता जाहिर किया जाना लाजिमी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें