Window glass shattered during stone pelting on Shatabdi Express in Jhansi

शताब्दी एक्सप्रेस (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : amar ujala

विस्तार


ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को नई दिल्ली से चलकर झांसी होते हुए भोपाल जा रही गाड़ी संख्या 12001 शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया गया। यह घटना ग्वालियर के पास सिथौली-संदलपुर रेलखंड के बीच हुई। गनीमत रही कि इससे किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ। बाद में ट्रेन के झांसी पहुंचने पर खिड़की की मरम्मत कर इसे आगे बढ़ाया गया।

बता दें कि ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। पिछले पांच माह के दरम्यान भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव की 35 घटनाएं हो चुकी हैं। पथराव के आरोपों में पिछले दिनों आरपीएफ ने कुछ लोगों को पकड़ा भी था। बावजूद, ट्रेनों पर पथराव जारी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें