– ग्वालियर के पास सिथौली-संदलपुर रेलखंड के बीच हुई घटना
झांसी। ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। बुधवार को नई दिल्ली से चलकर झांसी होते हुए भोपाल जा रही गाड़ी संख्या 12001 शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया गया। यह घटना ग्वालियर के पास सिथौली-संदलपुर रेलखंड के बीच हुई। गनीमत रही कि इससे किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ। बाद में ट्रेन के झांसी पहुंचने पर खिड़की की मरम्मत कर इसे आगे बढ़ाया गया।
बता दें कि ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं लगातार सामने आ रहीं हैं। पिछले पांच माह के दरम्यान भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव की 35 घटनाएं हो चुकी हैं। पथराव के आरोपों में पिछले दिनों आरपीएफ ने कुछ लोगों को पकड़ा भी था। बावजूद, ट्रेनों पर पथराव जारी है। ब्यूरो