अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को 20 रुपये में जनता भोजन भी मिलेगा। इसकी शुरुआत हो गई है। इसका सबसे ज्यादा लाभ अनारक्षित कोचों के यात्रियों को मिलेगा। इसके लिए प्लेटफार्म पर स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
ट्रेनों के स्लीपर व एसी कोचों में तो कैटरिंग की व्यवस्था होती है, परंतु जनरल कोचों के यात्रियों को ट्रेन के रुकने पर प्लेटफार्म पर अपने खाने की जुगाड़ करनी पड़ती है। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आईआरसीटीसी की ओर से रिफ्रेशमेंट रूम (आरआर) शुरू किया गया है, जिसमें यात्रियों को महज बीस रुपये में जनता भोजन मिलेगा, जिसमें सात पूड़ी, 150 ग्राम सब्जी और अचार दिया जाएगा। यह इकोनॉमी भोजन आसानी से अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों को मिल सके, इसके लिए स्टेशन के प्लेटफार्म पर उन स्थानों पर स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जहां ट्रेनों के जनरल कोच रुकते हैं। इसके अलावा तीन रुपये में 200 मिली पैकेज्ड पानी भी यात्रियों को उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि, 50 रुपये में राजमा या छोले के साथ चावल, खिचड़ी, छोले-भटूरे, पाव-भाजी व मसाला डोसा दिया जाएगा।
बता दें कि रिफ्रेशमेंट रूम में दी जाने वाली खान-पान सामग्री की दर रेलवे द्वारा तय की जाती हैं। तय दर से अतिरिक्त यात्रियों से पैसा नहीं वसूला जा सकता है।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर आरआर की शुरुआत की गई है। जनरल कोच के यात्रियों को इसका बहुत लाभ मिलेगा। – मनोज कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी