संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Thu, 24 Aug 2023 12:45 AM IST
जालौन। संगठित गिरोह बनाकर विभिन्न स्थानों पर आपराधिक घटनाओं में संलिप्त छह लोगों के खिलाफ डीएम की संस्तुति के बाद गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर ट्रक चालकों के साथ लूटपाट की घटनाओं को लेकर पुलिस परेशान हैं। पूर्व में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक चालक को बांधकर ट्रक को लूट लिया गया था। ऐसे अपराधियों के खिलाफ प्रशासन काफी सख्त है। आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए संगठित गिरोह बनाकर लूट की घटनाओं में लिप्त छह लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।
कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया कि गैंग लीडर भूरा जाटव उर्फ श्रीकृष्ण उर्फ अजय निवासी नगलाछला इटावा, उनके साथी जसविंदर सिंह उर्फ जस्सी निवासी माजपाटी कन्नौज, सत्यम निवासी खड़नी कन्नौज, सुधीर कुमार निवासी सैदपुरा इटावा, सोनू खां निवासी नगरियातुला कन्नौज, हिमांशु निवासी पड़कौली थाना महगांव जनपद भिंड के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करने के लिए डीएम को फाइल भेजी गई थी। डीएम की संस्तुति के बाद सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।