After cleanliness, Indore ranks first in cleanliness air survey, Bhopal gets fifth place

वायु सर्वेक्षण में इंदौर को पहला स्थान
– फोटो : SOCIAL MEDIA

विस्तार


छह बार स्वच्छता में सरताज रहने के बाद इंदौर ने देश में इस बार शुद्ध आबो हवा के मामले में सफलता का परचम फहराया है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में इंदौर ने प्रथम स्थान मिला है,जबकि भोपाल ने पांचवें क्रम पर रहा। जबलपुर ने 13वां और ग्वालियर ने 41वां स्थान प्राप्त किया है।

पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सफलता के लिए बधाई दी है। दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में प्रथम पाँच में से तीन पुरस्कार मध्यप्रदेश के खाते में आए हैं। इंदौर को पहला, आगरा को दूसरा, ठाणे को तीसरा, श्रीनगर को चौथा और भोपाल को पांचवा स्थान मिला है।

इस उपलब्धि पर मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने कहा कि इस बार हमने एयर क्वालिटी इंडेक्स को बेहतर बनाने के लिए काम किए थे। सीएनजी वाहनों की इंदौर में संख्या बढ़ी। शहर में शुद्ध हवा मापने के लिए नए उपकरण लगाए। शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा है। इस प्रयासों के कारण इंदौर को पहला स्थान मिला है। इसका श्रेय इंदौरवासियों को जाता है। इसके अलावा स्वच्छता के कारण शहर में धूल काफी कम है। इससे भी शहर की आबो हवा शुद्ध रहती है। इंदौर को अब हरा भरा करने पर जोर दिया जा रहा है।

इंदौर को मिले 181 अंक

प्रमुख सचिव गुलशन बामरा ने बताया कि तीन लाख से कम आबादी वाले शहरों में देवास ने 180 अंकों के साथ देश में छठा स्थान प्राप्त किया है। गत वर्ष देवास ने 200 में से 175.05 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया था। इंदौर को 200 में से 187, भोपाल को 181, जबलपुर को 172 और ग्वालियर को 114 अंक हासिल हुए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *