Woman's lover forced her children to change religion, also asked for marriage

सांकेतिक फोटो
– फोटो : social media

विस्तार


बाणंगगा पुलिस ने 15 साल की नाबालिग की शिकायत पर आरिफ हुसैन पर धार्मिक स्वतत्रंता अधिनियम, पास्को एक्ट औ अन्य धारा में केस दर्ज किया है। आरोपी नाबालिग की मां का प्रेमी है, लेकिन चार माह से नाबालिग के साथ भी गलत हरकत कर निकाह के लिए दबाव बना रहा था।

नाबालिग के तीन भाई बहन भी आरोपी के घर पर ही रह रहे थे। पीडि़ता आठवीं कक्षा में पढ़ती है। उनसे पुलिस को बताया कि मां पिता से अलग रहती है। दोनो के बीच आए दिन विवाद होते थे। घर पर आरिफ का आना जाना था। मां की आरिफ से शादी से पहले की पहचान थी। कुछ समय बाद मां आरिफ के घर चारों भाई बहनों को लेकर चली गई। जब मां घर के बाहर जाती तो आरिफ मेरे साथ गलत हरकतें करता था। मां के घर लौटने के बाद बेटी कहकर बुलाता था।

वह धर्म बदलकर निकाह करने के लिए कहता था। मना करने पर भाई बहनों की हत्या की धमकी देता था और मुझे मुबंई में बेचकर आने की धमकी देता था। पीडि़ता ने परेशान होकर किसी तरह उसकी नानी से संपर्क किया और आपबीती बताई। इसके बाद नानी ने पुलिस की मदद से चारों बच्चों को आरिफ के घर से मुक्त कराया।

फिलहाल आरिफ औरर चारों बच्चों की मां फरार है। बताते है कि दोनो मुबंई गए है। उसके जाने के बाद ही पीडि़ता ने नानी से संपर्क किया था। उधर बाणगंगा पुलिस इस मामले में महिला की भूमिका भी जांचेगी। यदि महिला भी आरोपी का मदद करती थी तो पुलिस महिला को भी आरोपी बनाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *