National Smart City Conference will be organized in Indore next month, President Draupadi Murmu will attend

इंदौर में होगी स्मार्ट सिटी की कांफ्रेंस
– फोटो : SOCIAL MEDIA

विस्तार


इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल समिट और जी-20 की बैठक के बाद एक और राष्ट्रीय स्तर के आयोजन की मेजबानी का मौका मिला है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाली नेशनल स्मार्ट सिटी कॉन्फ्रेंस का आयोजन इंदौर में होगा। 27 से 29 सितंबर तक होने वाले इस सम्मेलन का उदघाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। इस आयोजन में स्मार्ट सिटी के जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं विशेषज्ञ शामिल होंगे।

वर्ष 2018 में सबसे पहले शहरों द्वारा किए गए इनोवेशन, इम्पैक्ट को हाईलाइट करने के लिए इंडियन स्मार्ट सिटीज अवॉर्ड कांटेस्ट (आईएसएसी) की शुरुआत की गई थी। पिछले साल सूरत में हुई अवॉर्ड सेरिमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। वहां इस काॅन्फ्रेंस में 77 शहरों ने भाग लिया था। 15 कैटेगरी में 845 से ज्यादा अावेदन दिया था। तब इंदौर नगर निगम को भी पहला अवार्ड मिला था।

इस कॉन्फ्रेंस में पिछले साल देश भर में प्रथम आने के बाद सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर यह आयोजन इंदौर में करने का अनुरोध किया था। जिस पर पीएमओ की सहमति के बाद केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने इंदौर में ये कॉन्फ्रेंस आयोजित करने का फैसला लिया है।लालवानी ने बताया कि आमतौर पर शहरीकरण को संकट के तौर पर देखा जाता है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां संभावनाएं देखी और शहरों को व्यवस्थित रूप देने के लिए स्मार्ट सिटी मिशन शुरू किया जो देश के शहरों की तस्वीर बदल रहा है।

इंदौर के पुराने हिस्से में हुए काम

इंदौर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजवाड़ा और आसपास के क्षेत्र को चुना गया था। इसके लिए शहर के लोगों की सहमति ली गई थी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजवाड़ा, गांधी हाॅल, बोलिया सरकार छत्री की जीर्णोद्धार किया गया। इसके अलावा राजवाड़ा क्षेत्र में सड़कों का चौड़करण भी किया गया है।

दो हजार से ज्यादा वीआईपी आएंगे

इस आयोजन में शामिल होने के लिए दो हजार से ज्यादा वीआईपी अगले माह शहर आएंगे। इसके लिए होटलों की बुकिंग की जाएगी। आयोजन की तैयारियों को लेकर 24 अगस्त को एक बैठक रखी गई है। आयोजन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होगा और स्मार्ट सिटी से जुड़ी प्रदर्शन भी आयोजन स्थल पर लगाई जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *