Factory raided in fear of making fake bio diesel, 5 thousand liters of diesel found

बायोडिजल बनाने वाले कारखाने पर छापा।
– फोटो : social media

विस्तार


बाणगंगा क्षेत्र के एक कारखाने में क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने नकली व मिलावटी बायोडीजल की आशंका में छापा मारा। यह कारखाना सांवेर रोड क्षेत्र के इंडस्ट्रीयल एरिया में संचालित हो रहा है। कारखाने का संचालक रिंकू उर्फ मदन मोहन है। अफसरों को आशंका है कि कारखान में नकली बायोडीजल तैयार कर पंपों पर बेचने के लिए भेजा जाता था। पुलिस ने कारखाने से पांच हजार लीटर बायोडीजल भी बरामद किया है। उसके सेंपल जांच के लिए भेजे गए है। उसकी रिपोर्ट सप्ताह भर में आ जाएगी। तब तक कारखाना भी सील रहेगा।

क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की टीम ने शाम को कारखाने पर छापा मारा। उस समय वहां कर्मचारी काम कर रहे थे। नीले रंग के ड्रमों में कच्चा सामान तैयार था और कुछ ड्रमों में कारखाने में तैयार डीजल भरकर रखा गया था। अफसरों ने कर्मचारियों से चर्चा की, लेकिन वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। कारखाने में काफी गंदगी भी पाई गई। अफसर यह पता कर रहे है कि तैयार डीजल की खपत किन पंपों पर होती थी। अफसरों ने कारखाना संचालक से निर्माण अनुमति के दस्तावेज भी मांगे है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें