Madhyapradesh kisan sangh farmers protest onion export rate

इंदौर
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

भारतीय किसान संघ ने मध्य प्रदेश के सभी सांसदों का घेराव करने के लिए रणनीति बनाई है। उन्होंने कहा है कि यदि प्याज के एक्सपोर्ट पर लगाई गई 40 परसेंट एक्सपोर्ट ड्यूटी नहीं हटाई गई तो एक सप्ताह के अंदर मध्य प्रदेश के सभी सांसदों का किसान घेराव करेंगे। आज इन्हीं बातों को लेकर कलेक्टर कार्यालय में किसानों ने प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार को यह भी नहीं पता कि देश के अंदर आज कितना प्याज है। उन्होंने अनुमान के आधार पर यह सोचा कि देश में प्याज खत्म हो रहा है और उसे बाहर भेजने के लिए रोक लगाना चाहिए और इसी के चलते उन्होंने प्याज पर 40 परसेंट एक्सपोर्ट ड्यूटी लगा दी। इस निर्णय के कारण प्याज बाहर जाना बंद हो गई और देश में भी उसके दाम तेजी से गिरने की संभावना बन गई है।

जब प्याज सड़कों पर फिंकती है और जब किसानों को नुकसान होता है तब केंद्र सरकार कुछ नहीं करती लेकिन जब किसानों को थोड़ा भी फायदा होता है तो केंद्र सरकार किसानों के खिलाफ उतर जाती है।सरकार ऐसे नियम लाती है जिससे किसान कंगाल हो जाएं। भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने इंदौर कलेक्टर कार्यालय में चेतावनी दी कि यदि 4 दिन के अंदर प्याज से एक्सपोर्ट ड्यूटी नहीं हटाई गई तो सात दिन में भारतीय किसान संघ मध्य प्रदेश के सभी सांसदों का घेराव करेगा।

 

सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रहे किसान

किसानों ने कहा कि बाहर निर्यात बंद होने के बाद प्याज के दाम भारत में बहुत कम हो जाएंगे और किसानों का लागत मूल्य भी नहीं निकलेगा अगर ऐसा हुआ तो जल्दी किसान मंडिया बंद कर देंगे और सड़कों पर विरोध प्रदर्शन के लिए उतरेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें