Ujjain Mahakal: More than 111 quintals of laddu prasadi sold in Mahakal temple on Nagpanchami

महाकाल दरबार में तैयार किया जाता प्रसाद।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


बाबा श्री महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन मे श्रावण माह में श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड आगमन हो रहा है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा चिंतामण-जवासिया स्थित लड्डू-प्रसाद निर्माण इकाई में निर्मित लड्डू श्रद्धालु श्री महाकालेश्वर मंदिर के आंतरिक व बाहरी परिसर में काउंटर से प्रसाद स्वरूप साथ ले जाते हैं। 

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति दर्शनार्थियों को पर्याप्त मात्रा में सरलता से लड्डू प्रसाद उपलब्ध करवाने में सफल रही है। श्रावण माह में श्री महाकालेश्वर मंदिर में नागपंचमी पर्व और श्री महाकालेश्वर भगवान की सातवीं सवारी नगर भ्रमण पर निकली। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई में नागपंचमी पर्व 2023 हेतु विशेष तैयारी की गई। इसके अंतर्गत वर्तमान इकाई के अतिरिक्त एक अस्थाई इकाई बनाई। दोनों इकाइयों में कुल 80 से 90 कर्मचारियों द्वारा दो शिफ्ट में कार्य किया गया। 

12-12 घंटे की दो शिफ्ट में चार दिवस तक 24 घंटे कार्य किया गया। जिसमें प्रतिदिन की आपूर्ति हेतु 50 क्विंटल एवं नागपंचमी हेतु अतिरिक्त 50 क्विंटल इस तरह 4 दिन में 200 क्विंटल अतिरिक्त प्रसाद बनाया गया एवं 200 क्विंटल रोज की खपत हेतु बनाया गया। उक्त प्रसाद को मंदिर के दो वाहन एवं एक अतिरिक्त कंटेनर के माध्यम से सतत श्री महाकालेश्वर मंदिर की प्रसाद सप्लाई शाखा को भेजा गया। 19 अगस्त 2023 से मंदिर में प्रसाद का भंडारण किया जाने लगा, जिसमें 20 अगस्त 2023 तक कुल 138 कुंटल 50 किलो का लड्डू प्रसाद सप्लाई शाखा को उपलब्ध कराया जा चुका था। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित लड्डू प्रसाद काउंटर से रुपये 51 लाख 41 हजार 950  का प्रसाद विक्रय हुआ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *