Formation of division wise team for Jan Ashirwad Yatra of BJP in Ujjain

भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भर में निकलने वाली भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर टीमों का गठन किया गया है। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह इस यात्रा को लीड करेंगे। वहीं, उज्जैन संभाग की टीम में उच्चशिक्षा मंत्री मोहन यादव और सोनू गेहलोत को शामिल किया गया है।

बीजेपी नेताओं की मानें तो पांच सितंबर से एक साथ पांच स्थानों से जन आशीर्वाद यात्राएं शुरू हो सकती हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान, नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेन्द्र यादव, कैलाश विजयवर्गीय इन यात्राओं को शुरू कर सकते हैं। सभी यात्राओं में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल होते रहेंगे। एक यात्रा करीब 40 से 45 विधानसभाओं को कवर करेगी। 

भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा की केंद्रीय टीम में मंत्री भूपेन्द्र सिंह के साथ विनोद गोटिया, लता वानखेड़े, ओम प्रकाश धुर्वे, रामलाल रौतेल, बृजेंद्र सिंह जादौन, अश्विनी राय, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को शामिल किया गया। उज्जैन संभाग की टोली में किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर को संयोजक और तेज बहादुर सिंह को सह संयोजक बनाया गया है। मंत्री मोहन यादव, सांसद सुधीर गुप्ता के साथ ही ईश्वर पाटीदार, चंदर सिंह सिसोदिया, अंबाराम कराड़ा, विजय अठवाल, सोनू गहलोत, अनिल कियावत को सदस्य बनाया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें