
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक अपनी पहचान छुपाकर चार महीने से युवती के साथ रह रहा था, इस दौरान उसने युवती के साथ सम्बन्ध भी बनाए, फिर एक दिन अचानक युवक लापता हो गया। जब युवती ने उसे खोजा और तलाश निकाली तो वह अमर नहीं बल्कि आमिर निकला।
संजयनगर की रहने वाली 30 वर्षीय युवती की सात माह पहले आलोट के मेले में अमर शर्मा निवासी नीमच से पहचान हुई थी। अमर ने युवती को शादी का झांसा दिया और चार माह तक उज्जैन आकर साथ रहा। इस दौरान उसने लगातार संबंध बनाए। जुलाई में अमर उसे छोड़कर लापता हो गया। युवती उसकी तलाश में नीमच पहुंची तो सामने आया कि अमर का असली नाम आमिर पिता आरिफ खान है। आमिर उर्फ अमर ने युवती को धमकाया कि मुस्लिम धर्म अपनाने पर ही शादी करेगा, अगर किसी को कुछ बताया तो जान से मार देगा। युवती ने मामले की शिकायत चिमनगंज थाने पहुंचकर दर्ज कराई है। मामला लव जिहाद का जुड़ा होने पर पुलिस ने दुष्कर्म के साथ धार्मिक स्वतंत्रता की धारा में भी प्रकरण दर्ज कर एक टीम आरोपी की तलाश में नीमच रवाना की, लेकिन आरोपी फरार हो गया है।