CM laid the foundation stone of works worth 77 crores in Shivpuri's Pohri

शिवपुरी में सीएम शिवराज सिंह चौहान।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


मप्र में होने वाले विधानसभा चुनाव की बेला से पहले लगातार दूसरे दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी जिले के पोहरी में चरणपादुका योजना के माध्यम से तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को विभिन्न सामग्री का वितरण किया। पोहरी में हुए इस कार्यक्रम से एक दिन पहले पिछोर में भी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनदर्शन कार्यक्रम के जरिए जनता से समर्थन की अपील की थी। इसके बाद अब दूसरे दिन फिर से शिवपुरी जिले के पोहरी में पहुंचे और यहां पर विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास किया। 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने रिमोट का बटन दबाकर 77 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कांती बाई और ममता को प्रतीक स्वरूप चरणपादुका पहनाकर तथा उन्हें साड़ी व पानी की बॉटल सौंप कर, सामग्री वितरण का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, स्थानीय विधायक, निगम मंडल के अध्यक्ष तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जनजातीय भाई बहनों के सशक्तिकरण का नया शंखनाद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। गरीब ही हमारा भगवान है, मध्य प्रदेश मेरा मंदिर है और प्रदेशवासियों का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है। राज्य सरकार ने जल जंगल और जमीन के मामलों में जनजातीय भाई बहनों के सशक्तिकरण का नया शंखनाद किया है। तेंदूपत्ता संग्राहकों का जीवन सरल बनाने के लिए चरणपादुका योजना के माध्यम से प्रदेश के तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को जूते, चप्पल, साड़ियां, पानी की बॉटलें, छाता तथा अन्य आवश्यकत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही हैं। मध्य प्रदेश की धरती पर कोई भी गरीब जमीन के बिना नहीं रहेगा। प्रदेश में मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना का क्रियान्वयन जारी है। शिवपुरी में 27 हजार लोगों को पट्टे उपलब्ध कराए गए। यदि कोई छूटा होगा तो उसे भी भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। शीघ्र ही पोहरी के बैराड़ में महाविद्यालय आरंभ किया जाएगा।

पढ़ाई, इलाज, विवाह में सहायता की व्यवस्था की

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गरीब परिवारों की जिंदगी बदलना हमारा संकल्प है। इस क्रम में पढ़ाई, इलाज, विवाह में सहायता की व्यवस्था हमारी सरकार द्वारा की गई। इसके साथ ही जो युवा काम सीखना चाहते हैं उनके लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लागू की जा रही है। काम सीखने के दौरान युवाओं को 8 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपंड भी उपलब्ध कराया जाएगा। पढ़ाई में विद्यार्थी आगे बढ़ें, इसमें प्रोत्साहन और सहयोग के लिए विद्यार्थियों को साइकिल और स्कूटी उपलब्ध कराई जा रही है। बहन-बेटियों के सशक्तिकरण के लिए लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत प्रतिमाह उन्हें एक हजार रुपए उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिसे बढ़ाकर तीन हजार रुपये किया जाएगा। तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत परिवार के बुर्जग व्यक्तियों को हवाई जहाज से तीर्थ कराने की व्यवस्था की गई है।

सीएम की तारीफ के पुल बांधते नजर आए सिंधिया

केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पोहरी क्षेत्र में सड़कें, नहर, शिक्षा आदि की व्यवस्था कर क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर गतिविधियां संचालित की गई हैं। राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र में 124 करोड़ रुपये लागत से सड़कों का निर्माण करवाया गया। मुख्यमंत्री चौहान की पहल पर क्षेत्र के जनजातीय भाई बहनों की कृषि भूमि को सिंचित करने की दिशा में प्रभावी कार्य किया गया। हमारी सरकार क्षेत्र में प्रगति और विकास की शृंखला को निरंतर आगे बढ़ाएगी। वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरणपादुका, पानी की बोतल आदि उपलब्ध कराना मुख्यमंत्री चौहान की संवेदनशीलता  का परिचायक है। मंत्री सुरेश धाकड़ ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

इन कार्यों का हुआ भूमिपूजन

मुख्यमंत्री ने 59.470 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली 6 परियोजनाओं का भूमि पूजन किया। जिसमें जल संसाधन विभाग अंतर्गत 3.38 करोड़ का करटेंगरा स्टॉप डेम कम कॉजवे, 2.43 करोड़ का फुलीपुरा स्टॉप डेम, 3.94 करोड़ का बेरजा स्टॉप डेम कम कॉजवे, 4.71 करोड़ का बीलवरा स्टॉप डेम कम कॉजवे, लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 2.53 करोड़ का 2.70 कि.मी. लंबाई का देवपुरा रोड से शंकरपुर मार्ग, 42.47 करोड़ का पोहरी में जलजीवन मिशन के अंतर्गत 50 योजनाओं का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछोर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 17.532 करोड़ के 7 विकास कार्यों का लोकार्पण किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें