
भाजपा की चुनावी तैयारियां
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भाजपा की बुधवार से दो दिन मैराथन बैठक भोपाल में होगी। इसमें जन आशीर्वाद यात्रा और हारी सीटों के प्रत्याशियों समेत चुनावी रणनीति बनाने को लेकर चर्चा होगी। बुधवार और गुरुवार को बैठक में जन आशीर्वाद यात्रा के तय रूट को लेकर अंतिम रूप दिया जाएगा। प्रदेश में पांच जन आशीर्वाद यात्राएं अलग-अलग रूट पर निकलेंगी। इसकी शुरुआत दो सितंबर को उज्जैन से हो सकती है। बैठक में यात्रा को लेकर अंतिम रूप देकर रूट रुट जारी किए जाएंगे।
बैठक में केंद्रीय मंत्री ओर चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, मध्य प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव समेत अन्य भाजपा के बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे। अभी मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का भोपाल आने का कोई कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। सभी यात्राएं अलग-अलग रूट पर अलग-अलग तारीख पर निकलेंगी। प्रत्येक यात्रा में एक दिन में पांच बड़े कार्यक्रम के अलावा छोटे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसमें क्षेत्र अनुसार बड़े से लेकर हर स्तर के नेता शामिल होंगे। इन यात्राओं का 25 सितंबर को भोपाल में समापन होगा। इस दिन जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें 10 लाख कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी है। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं।
हारी सीटों के प्रत्याशियों पर भी होगा मंथन
बैठक में भाजपा हारी सीटों की दूसरी सूची के लिए प्रत्याशियों के नाम पर भी मंथन करेंगे। इन नामों में संभावित सूची बनाकर केंद्रीय स्तर पर भेजी जाएगी। इसे केंद्रीय चुनाव समिति की मंजूरी के बाद जारी किया जाएगा। बता दें, भाजपा ने पिछले चुनाव में 103 हारी सीटों में से 39 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।
हारी सीटों के सभी प्रत्याशियों को भोपाल बुलाया
भारतीय जनता पार्टी ने हारी सीटों के सभी 39 प्रत्याशियों को बुधवार को भोपाल बुलाया है। इन सभी सीटों पर अभी कांग्रेस विधायक है। पार्टी क तरफ से प्रत्याशियों को कांग्रेस विधायकों से चुनाव लड़ने को लेकर जीत का मंत्र दिया जाएगा।