MP News: On Nag Panchami, NGO caught snake of sand buoy species, brought mouth stitched with thread

भोपाल में सपेरे के पास मिला सेंडबोया सांप
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नाग पंचमी पर वन विभाग और एनजीओ ने मिलकर बड़ी संख्या में सपेरों के पास से सांप रेस्क्यू किए। एक सपेरा सांप का मुंह सिलकर लाया था। जिसे रेस्क्यू करने के बाद वन विभाग ने धागों को काटकर वन विभाग भेज दिया। भोपाल वन मंडल के डीएफओ आलोक पाठक ने बताया कि एनजीओ की मदद से कई सांपों की टोकरियां मिली है। इसमें एक सांप सैंड बोया प्रजाति का भी पाया गया। इसकी जांच की जा रही है। 

तीन साल बाद सक्रिय हुए सपेरे 

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना काल के बाद सपेरे तीन साल बाद नाग पंचमी पर सांप की टोरियां लेकर आए। इन सांपों को रेस्क्यू कर सांपों के बाड़े में रखा गया है। इनका इलाज करने के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *