फसलों को मिला पानी, खिले किसानों के चेहरे
गाज गिरने की धमक से मकान का प्लास्टर गिरा
अमर उजाला ब्यूरो
ललितपुर। जनपद में गर्मी से बेहाल लोगों को सोमवार को झमाझम हुई बारिश से राहत मिली। हालांकि एक घंटे तक हुई बारिश से शहर की गलियां और सड़कें लबालब हो गईं। इस दौरान आसपास गाज गिरने की धमक से सिविल लाइन मोहल्ले में मिथुन कुशवाहा के मकान का प्लास्टर गिरने से लोगों में दहशत फैल गई।
करीब एक पखवाड़े बाद सोमवार को हुई बारिश से शहर के लोगों को गर्मी से निजात मिल गई। शाम करीब चार बजे से शुरू हुई तेज बारिश का पानी नालियां चोक होेने के चलते गलियों में भर गया। चर्च से जिला अस्पताल रोड, रैदासपुरा, तुवन विहार कॉलोनी, आजादपुरा सहित कई मार्गों पर पानी भर गया।
सड़क पर भरे पानी में कुछ मोहल्लों में बच्चे खेलते नजर आए। बारिश के चलते शहर की बिजली गुल हो गई। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अनुमान लगाया जा रहा है कि एक घंटे में करीब 40 मिमी बारिश हुई होगी। वहीं आसपास के ग्रामीण इलाकों में आसमान में बादल छाए रहे। मड़ावरा में घने बादलों के चलते दिन में ही अंधेरा नजर आ रहा था, ऐसी ही स्थित महरौनी क्षेत्र में देखने को मिली।
गोविंद सागर बांध को देखने पहुंचे लोग
बारिश के बंद होने पर लोग गोविंद सागर बांध का नजारा देखने पहुंचे। उन्हें अनुमान था कि आज बांध के गेट खुल सकते हैं लेकिन आसपास के गांवों में बारिश न होने से बांध का जलस्तर तो बढ़ा लेकिन अभी गेट खोलने की स्थिति नहीं बनी।