– ट्रेनों में परोसे जाने वाले खाने में भी लगातार सामने आ रहीं हैं गड़बड़ियां
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। ट्रेनों में यात्रियों को परोसे जाने वाले खाने में लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। जबकि, स्टेशन पर भी यात्रियों को पूरे पैसे अदा करने के बाद भी अच्छा खाना नहीं मिल पा रहा है। प्रयोगशाला में हुई जांच में स्टेशन पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों के तीन नमूने फेल हो चुके हैं। इन नमूनों को प्रयोगशाला की रिपोर्ट में अनसेफ बताया गया है।
ट्रेनों में यात्रियों को परोसे जाने वाले भोजन में लगातार शिकायतें मिल रहीं हैं। गतिमान एक्सप्रेस में शाकाहारी खाने में मांस के टुकड़े पाए गए थे, जबकि वंदे भारत एक्सप्रेस में खाने में कॉकरोच निकला था। शनिवार को शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री ने सब्जी के आलू कच्चे होने और दाल पतली होने की शिकायत रेल प्रशासन से की थी। स्टेशन पर बिकने वाली खान-पान सामग्री की स्थिति तो और भी बदतर है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि रेलवे के खाद्य सुरक्षा अधिकारी एके शुक्ला ने स्टेशन पर संचालित खान-पान की स्टालों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए थे, जिन्हें प्रदेश की खाद्य परीक्षण एवं विश्लेषण प्रयोगशाला भेजा गया था। तीन नमूनों की रिपोर्ट फेल हो गई है। प्रयोगशाला की रिपोर्ट में नमूनों को अनसेफ श्रेणी में रखा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि नमूने फेल होने पर तीन स्टॉल संचालकों के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दायर किया है।