संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Updated Tue, 22 Aug 2023 11:36 PM IST
पांच सितंबर को होगी शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। साहू राठौर जन जागृति अधिकार यात्रा एवं स्वामी जगन्नाथ मां कर्मा देवी रथयात्रा पांच सितंबर को झांसी से प्रारंभ होगी। जो पूरे प्रदेश में भ्रमण करेगी। यात्रा का समापन रमाबाई आंबेडकर मैदान लखनऊ में 15 नवंबर को होगा। यहां विशाल रैली का आयोजन होगा।
मंगलवार को साहू राठौर समाज की बैठक लक्ष्मी गार्डन में हुई। इसमें पांच सितंबर को निकाले जाने वाली यात्रा को लेकर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यमंत्री राकेश राठौर, यात्रा संयोजक जगदीश प्रसाद साहू ने सभी से यात्रा को भव्य बनाने की अपील की। इस अवसर पर मंडल यात्रा संयोजक बाल स्वरूप साहू ठेकेदार, पूर्व विधायक कैलाश साहू, हरभजन साहू, अशोक साहू, डाॅ. वीके साहू ने विचार व्यक्त किए। सभा की अध्यक्षता भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने की। संचालन विजय साहू और आभार मिथलेश साहू ने व्यक्त किया।