– तीन अन्य ट्रेनें भी हुईं प्रभावित

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। झांसी से चलकर प्रयागराज जा रही तुलसी एक्सप्रेस का रविवार रात टेहरका स्टेशन पर इंजन फेल हो गया। यहां तकरीबन चार घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। बाद में मालगाड़ी का इंजन लगाकर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। इसके चलते तीन अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुईं। छोटे स्टेशन पर अंधेरे में पूरी रात यात्री परेशान रहे।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रयागराज जाने वाली गाड़ी संख्या 22129 तुलसी एक्सप्रेस रविवार रात को डेढ़ घंटे की देरी से 1:27 बजे झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर पहुंची थी। यहां से प्रयागराज के लिए रवाना हुई ट्रेन का रात 2:43 बजे टेहरका स्टेशन पर इंजन फेल हो गया। काफी मशक्कत के बाद भी इंजन आगे नहीं बढ़ा और ट्रेन करीब चार घंटे टेहरका स्टेशन पर खड़ी रही। ट्रेन में वहां खड़ी एक मालगाड़ी का इंजन लगाया गया और ट्रेन सुबह 6.36 बजे प्रयागराज को रवाना हुई।

इसके चलते 12448 उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति, 12189 महाकौशल एक्सप्रेस व 11108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से तीन से चार घंटे की देरी से चलीं। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि टेहरका में तुलसी एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया था। बाद में दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।

बच्चे दूध को तरसे, पानी भी हो गया खत्म

झांसी। टेहरका स्टेशन पर इंजन फेल होने के चलते यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। ट्रेन का पानी खत्म हो जाने की वजह से यात्री शौचालय तक का उपयोग नहीं कर पाए। जबकि, स्टेशन के शौचालयों में गंदगी की भरमार रही। इसके अलावा खान-पान सामग्री के लिए भी यात्री परेशान होते रहे। छोटे बच्चों को दूध भी नहीं मिल पाया। स्थिति यह रही कि तुलसी एक्सप्रेस का प्रयागराज पहुंचने का समय सुबह 8.40 बजे है, लेकिन यह गाड़ी सोमवार को दोपहर 1.45 बजे पहुंची।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें