अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। मंगलवार की दोपहर को नगरा हाट मैदान में कूड़े के ढेर में चार हैंड ग्रेनेड मिलने से सनसनी फैल गई। इनमें से तीन में तो पिन लगी थी जबकि एक की पिन निकली हुई थी। तत्काल मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुला लिया गया। पुलिस ने हैंड ग्रेनेड को कब्जे में लेकर सेना को सौंप दिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उन लोगों को तलाशा जा रहा है जो यहां ग्रेनेड फेंककर गए थे।
मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे नगरा हाट के मैदान पर गुरुद्वारे के नजदीक एक खाली प्लाट में चार हैंड ग्रेनेड दिखाई पड़े। खुले में हैंड ग्रेनेड पड़े होने की बात मालूम चलने पर कुछ ही देर में सैकड़ों लोग जमा हो गए। सीओ सदर स्नेहा तिवारी भी पुलिस बल संग मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने आसपास के लोगों को वहां से हटाया और दुकानें भी बंद करा दीं। बम निरोधक दस्ते को बुला लिया गया। वहां पड़े प्रत्येक हैंड ग्रेनेड का वजन करीब पांच किलो था। बम निरोधक दस्ते ने सबसे पहले बगैर सेफ्टी पिन वाले हैंड ग्रेनेड को हटाया। उसके बाद पिन लगे तीन हैंड ग्रेनेड हटाए गए। इन सभी को सेना के सुपुर्द कर दिया गया है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक शुरुआती छानबीन में यह बात सामने आई है कि इस तरह के हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल सेना करती थी। वर्ष 2012 के बाद इस प्रकार के हैंड ग्रेनेड बनने बंद हो गए। अब यह यहां कैसे पहुंचे और किसने फेंके हैं इसकी पड़ताल की जा रही है। फिलहाल इनमें बारूद होने की बात मालूम नहीं चल सकी है। सेना भी इसकी जांच कर रही है।