उरई। राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल सप्ताह का आयोजन हुआ। जिसमें प्रथम दिवस बैंडमिंटन खेल का आयोजन हुआ। जिसमें खिलाड़ियों ने दम दिखाकर अपने नाम जीत का खिताब किया।
इंदिरा स्टेडियम उरई में बैडमिंटन खेल का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद सिंह चौहान ने किया। इसके बाद उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त का किया। खेल से पहले ही खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला। खेल में 42 बालक और 23 बालिकाओं ने पंजीकरण कराया। प्रतियोगिता का पहला मैच भिमेंद्र सिंह व शुभम के मध्य खेला गया। जिसमें भीमेंद्र विजेता रहे। दूसरा मैच यशदीप और ऋषव के मध्य खेला गया। जिसमें यशदीप विजेता रहे। विजेताओं को अतिथियों ने सम्मानित किया।
क्रीड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन ने कहा कि खेल से हमारे जिले के साथ देश का नाम रोशन होता है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं स्टेडियम में होती रहेंगी। जिसमें खिलाड़ी प्रतिभाग करके अपना नाम रोशन कर सकें। इस दौरान विवेक निरंजन, डॉ. राजीव उपाध्याय, संध्या झा, विधि, नीलमणि श्रीवास्तव, जीशान मंसूरी, सदिल अंसारी, सुनील, जेएन ओमरे, आकाश बाथम अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं कोच में महेंद्र नाथ पटेल, राकेश सिंह, सुरेंद्र कौर , पल्लवी रानी, राज शर्मा, संचालन मुकेश भारतीय आदि शामिल रहे।