उरई। जिला राठौर समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में कोंच रोड स्थित पीतांबरा गेस्ट हाउस में समिति की ओर से पूर्व सैनिकों, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर फिरोजाबाद कामिनी सुरेंद्र राठौर ने समाज को एकजुट रहने की बात कही। एकजुट रहकर ही राठौर समाज अपना हक और अधिकार हासिल कर सकता है। मुख्य वक्ता अशोक कुमार राठौर, नंदकिशोर साहू ने कहा कि समाज ने जो समाज से जुड़े लोगों को सम्मानित करने का कार्यक्रम किया है। ऐसे कार्यक्रम समाज में एकजुटता लाते है, साथ ही नई ऊर्जा का संचार भी करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद सिंह राठौर ने की। संचालन रोहित पनयारा ने किया।

इस दौरान राठौर समाज के 95 पूर्व सैनिकों को फिरोजाबाद की महापौर कामिनी सुरेन्द्र राठौर ने सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ रामऔतार राठौर, कैप्टन रमाशंकर राठौर, सूबेदार रामलखन राठौर, वीरसिंह, नेतराम, उदयकरन, प्रभुलाल, वीरेंद्र राठौर, अजय राठौर, गौरव राठौर, गोधन राठौर ने भी संबोधित किया। इस मौके पर भगवान सिंह राठौर, संतराम प्रधान, उमाशंकर राठौर, लोकेंद्र, नरेश बाबू, संजीव राठौर,चंद्रभान राठौर, राजाबाबू, शैलेंद्र राठौर आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें