New tomatoes started coming from Maharashtra, started selling at Rs 60 per kg, till September it will be sold

सस्ता हुआ इंदौर में टमाटर
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


अब तक 100 से 120 रुपये प्रति किलो तक बिक रहे टमाटर के दाम आधे हो गए है। महाराष्ट्र तरफ से नए टमाटर की आवक इंदौर सब्जी मंडी में होने लगी है। इससे डिमांड कम हो गई है और भाव भी आधे रह गए। सोमवार को मंडी में टमाटर 50 से 60 रुपये किलो में बिका। आने वाले दिनों में टमाटर के भाव अौर भी कम हो जाएंगे,क्योकि ढाई माह पहले महंगा बिकने के कारण महाराष्ट्र और कर्नाटक के किसानों ने टमाटर का उत्पादन ज्यादा किया है।

15 से 20 रुपये किलो में बिकेगा अगले माह टमाटर

टमाटर की पैदावार करने वाला सबसे बड़ा राज्य महाराष्ट्र है। पड़ोसी प्रदेश होने के कारण मध्य प्रदेश के शहरों में महाराष्ट्र से ही टमाटर बिकने आता है। थोक सब्जी कारोबार से जुड़े फारुक राईन का कहना है कि अभी टमाटर को लेकर हमारी महाराष्ट्र पर निर्भरता है। 15 सितंबर के बाद मध्य प्रदेश के उज्जैन, रतलाम, इंदौर, खरगोन, झाबुआ, आलीराजपुर क्षेत्र से भी टमाटर की आवक शुरू हो जाएगी। इसके बाद टमाटर के दाम और कम होंगे।

सितंबर माह के अंत तक टमाटर 15 से 20 रुपये किलो तक बिक सकता है। इंदौर मंडी में अभी रोजाना 10 से ज्यादा टमाटर की गाडि़यां आ रही है। मंडी में एक कैरेट के भाव अभी 800 से एक हजार रुपये तक है। एक कैरेट में 20 से 23 किलो तक टमाटर रहते है। थोक में भाव 40 रुपये तक हो चुके है। खेरची में टमाटर 50 से 60 रुपये किलो तक बिक रहा है।

इसलिए बढ़े थे दाम

महाराष्ट्र और कर्नाटक में टमाटर का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है। फरवरी मार्च में हुई बारिश और उसके बाद पड़ी तेज गर्मी के कारण टमाटर का उत्पादन देश में आधा हो पाया था, जबकि डिमांड काफी थी। इंदौर में जून में तीन से चार टमाटर की गाडि़यां आती थी, जबकि डिमांड 15 गाडि़यों की रोज रहती है। इसके बाद टमाटर के दाम बढ़ने लगे थे। इंदौर में टमाटर 150 से 120 रुपये किलो तक बिका।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *