रामपुरा। केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा ने सोमवार को विकास खंड रामपुरा के नदियापार इलाके का दौरा किया। केंद्रीय राज्यमंत्री सबसे पहले रामपुरा बाजार में अजय पुरवार की दुकान पर पहुंचे। जहां लोगों की समस्याओं को सुना।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्र की जनता तक पहुंचाए। पार्टी कार्यकर्ताओं को भी जनता के सहयोग में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। कहा कि किसी भी गरीब का शोषण न किया जाए। अगर ऐसे हालातों में पार्टी का कोई भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता संलिप्त पाया जाता हैं तो उसके विरुद्ध कार्यवाही होना निश्चित समझा है। प्रधानों से कहा कि गांव में वास्तविक पात्रों को आवास योजना, शौचालय जैसे योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। सत्ता की आड़ में कोई भी व्यक्ति किसी भी अधिकारी व जनता से अनैतिक कार्य न कराए। इस दौरान लोगों ने मंत्री को ज्ञापन देकर रोडवेज बस स्टैंड की मांग की।
इसके बाद मंत्री ने ग्राम पंचायत पचोखरा में देवेंद्र त्रिपाठी के यहां पहुंचकर लोगों की समस्या सुनी व उन्हें पूरा कराने का आश्वासन दिया। मंत्री ने रामपुरा, निनावली, हनमंतपुरा, सिद्धपुरा व पचोखरा में लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की। इस दौरान अवध शर्मा, भगवानदास त्रिपाठी, बाबा बालकदास, राजेश त्रिपाठी, गायत्री वर्मा, विकास,लल्लू महाजन, प्रमोद कठेरिया,अंकुर मिश्रा आदि मौजूद रहे।