
सर्पदंश में दादी-पोती की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जब किसी घर से एक साथ दो अर्थियां उठें, तो समझा जा सकता है कि उस घर पर टूटने वाला दुख किसी पहाड़ से कम नहीं होगा। ऐसा ही एक मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरौरा में सामने आया है, जिसमें महज दो घंटे के अंतर में पोती और दादी की मौत हो गई।
क्षेत्र के विरौरा गांव निवासी विमल कुमार यादव की 16 वर्षीय पुत्री गोल्डी उर्फ प्रिंसी कालपी कोतवाली गांव काशी खेड़ा में अपने मामा बाबूसिंह के यहां रहकर कक्षा 9वीं की पढ़ाई कर रही थी। बाबू सिंह ने बताया कि रविवार की रात खाना खाने के बाद वह कमरे में सो रही थी।
तभी देर रात उसे सांप ने डस लिया, जिससे वह अचेत हो गई। सुबह वह जब नहीं उठी तो घर के लोग उसे जगाने पहुंचे, वह अचेत मिली। परिजन उसे लेकर सीएचसी गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पैतृक गांव विरौरा पहुंची, तो उसकी दादी सियावती (55) की हालत बिगड़ गई।