MP News: BJP leader said- A month ago promised me to contest elections and took the ticket himself, gave this

भाजपा नेता मांगीलाल वाजपेई
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। पार्टी ने 39 सीटों पर अपने प्रत्याशियों क घोषणा कर दी है। इसमें भोपाल की उत्तर और मध्य विधानसभा सीट शामिल है। उततर विधानसभा सीट से पूर्व महापौर आलोक शर्मा को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। अब आलोक शर्मा को प्रत्याशी बनाने का विरोध शुरू हो गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मांगीलाल वाजपेई खुलकर सामने आ गए है। 

वरिष्ठ नेता मांगीलाल वाजपेई का कहना है कि आलोक शर्मा को गलत तरीके से टिकट दिया गया है, जबकि वह 50 साल से पार्टी की सेवा कर रहे हैं और कई उतार-चढ़ाव पार्टी में देखे है। उन्होंने आरोप लगाया कि आलोक शर्मा ही महापौर का चुनाव लड़ते है और विधानसभा का भी वहीं लड़ते है। उन्होंने कहा कि मुझसे वादा किया था कि तुम्हें चुनाव लड़ाऊंगा और बदल गए। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार आलोक शर्मा को झूठा तक कह डाला। 

वाजपेई ने कहा कि पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की कमी नहीं है। यदि पार्टी ने निर्णय नहीं लिया तो मैं निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने की बात कही। मांगीलाल वाजपेई ने कहा कि वह आलोक शर्मा को जीतने नहीं देंगे। यदि अलोक शर्मा चुनाव जीत गया तो वह नेतागिरी छोड़ देंगे। उन्होंने उत्तर विधानसभा में कांग्रेस की स्थिति को मजबूत बताया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें