MP News: Controversial statement of former Governor Qureshi, said- Nehru's heirs are taking out religious trip

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की सियासत गरमा गई है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने विवादित बयान दिया है। यह वीडियो 20 अगस्त का विदिशा के लटेरी का है। इसमें कुरैशी ने अपनी ही पार्टी को घेरा है। 

 

दरअसल लटेरी में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन पर अल्पसंख्यक सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में पूर्व राज्यपाल अजीज़ कुरैशी सहित प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री दीपचन्द यादव के साथ कई मुस्लिम प्रतिनिधि शामिल हुए थे। पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें अजीज कुरैशी कह रहे है कि कांग्रेस के लेाग आज हिंदुत्व और यात्राओं की बात करते हैं। जय गंगा मैया, जय नर्मदा मैया कहते हैं। मुझे कुछ भी कहने में शर्म नहीं है। चाहे पार्टी मुझे निकाल दें। कुरैशी वीडियो में आगे कहते है कि यह डूब मरने वाली बात है। आज नेहरू के वारिस कांग्रेस के लोग आज धार्मिक यात्राएं निकालते है। जय बोलते है। गर्व से कहो हम हिंदू हैं बोलते है। यहीं नहीं कुरैशी वीडियो में कहते हैं कि आज हमारे पीसीसी दफ्तर में मुर्तियां बैठाते हैं। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वह आगे कहते है कि आज भूख, बेरोजगारी से लड़ाई है। 

एक हद तक हम बर्दाश्त करेंगे

कार्यक्रम के दौरान पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा कि हम एक हद तक बर्दाश्त करेंगे। आप हमारे घर बाजार जला दो, उनकी दुकानें जला दो, उनकी मांओं की बेइज्जती करो, बच्चों को यतीम कर दो, तुम सुहागनों की मांग का सिंदूर पोंछ दो, हमारी बहनों के हाथों की चूड़ियां तोड़ दो, हम एक हद तक बर्दाश्त करेंगे लेकिन जब पानी हद से गुजर जाएगा तो मुसलमानों ने हाथों में चूड़ियां नहीं पहन रखीं। 22 करोड़ में से एक करोड़ दो करोड़ मर भी जाएं तो कोई हर्ज नहीं। 

राजनीतिक दलों को दी नसीहत

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने सख्त लहजे में कहा देश की सारी पार्टियां जिसमें कांग्रेस को भी मैं शामिल करता हूं, उनसे मैं कहना चाहता हूं वह अच्छी तरह समझ लें मुसलमान आपका गुलाम नहीं है जो आप हुक़्म दें और आपके हुक़्म की तामील कर दी जाए। मुसलमान क्यों वोट दे आपको नौकरी आप देते नहीं, पुलिस, सेना, नेवी में आप लेते नहीं फिर क्यों वोट दे मुसलमान आपको।

पूर्व राज्यपाल के वीडियो पर भाजपा ने पलटवार कर किया है। भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कुरैशी का वीडियो शेयर कर लिखा कि यह कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता पूर्व राज्यपाल कुरैशी साहब हैं। इसलिए कांग्रेस के लोगों को चुनावी हिंदू कहते हैं। बंटाधार और करप्शन नाथ यदि कहीं हो तो सुन लें। 

कौन हैं कुरैशी

बता दें कि अज़ीज़ कुरैशी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित मिजोरम के राज्यपाल रहें हैं। उन्हें मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 24 जनवरी 2020 को मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी के अध्यक्ष के रूप में भी नियुक्त किया गया था। अजीज कुरैशी ने जनवरी से मार्च 2015 तक मिजोरम के 15वें राज्यपाल के रूप में कार्य किया था। इसके अलावा उन्होंने पहले उत्तराखंड के राज्यपाल के रूप में भी कार्य किया था और उन्हें एक महीने के लिए उत्तर प्रदेश का राज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) भी नियुक्त किया गया था। 1973 में उन्होंने मध्यप्रदेश में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया था।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें