
कांग्रेस के दो गुट भिड़े
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
रविवार को भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और कांग्रेस नेता साजिद अली समर्थकों में जमकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के समर्थकों में मारपीट भी हो गई। दोनों पक्ष के लोगों ने हबीबगंज थाने में शिकायत भी की है, लेकिन पुलिस ने असंज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया है। हबीबगंज पुलिस के अनुसार कांग्रेस नेता साजिद अली द्वारा रविवार को रैली का आयोजन भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र में किया गया। साजिद अली ने राजीव गांधी सद्भावना रैली के नाम से कार्यक्रम किया है। रैली निकाले जाने की सूचना जैसे ही कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद समर्थकों को लगी वे रैली का विरोध करने ग्यारह नंबर स्टॉप पर पहुंच गए।
साजिद अली समर्थक ग्यारह नंबर की तरफ बाइक रैली लेकर निकले थे। बीच रास्ते में बाइक सवार युवकों ने रैली का रास्ता रोक लिया। उनके हाथ में आरिफ मसूद के बैनर-पोस्टर और तख्तियां थीं। साजिद समर्थक कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया तो रास्ता रोकने वाले युवकों ने अभद्रता करना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं के साथ झूमाझटकी की।
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप
पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के समर्थकों पर मारपीट, झूमाझटकी करने, बैनर-पोस्टर फाडऩे का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों की तरफ से हबीबगंज थाने में लिखित शिकायत की गई है।
मामूली विवाद हुआ है
हबीबगंज थाना प्रभारी मनीषराज सिंह भदौरिया ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच रैली निकाले जाने पर रास्ता रोकने, बैनर-पोस्टर फाडऩे और झूमाझटकी करने की शिकायत की गई है। दोनों पक्षों में मामूली विवाद हुआ है। शिकायत भी दोनों पक्षों ने पुलिस में की है।