थाना नाराहट के ग्राम गुढ़ा बुजुर्ग में देर रात हुई घटना
जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने गोली लगने से किया इन्कार
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। रविवार की रात को एक युवक को लहूलुहान अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया। परिजनों ने पैसों के लेन-देन और मुकदमा दर्ज कराने की रंजिश को लेकर विपक्षियों पर गोली मारने का आरोप लगाया। देर रात पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक भी जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रविवार की देर रात करीब दो बजे डायल-112 पुलिस को सूचना मिली कि थाना नाराहट के ग्राम गुढ़ा बुजुर्ग में एक युवक को गोली मार दी गई है। सूचना पर डायल-112 मौके पर पहुंची तो यहां गांव का निवासी यूसुफ खान (24) लहूलुहान अवस्था मेें मिला। उसके हाथ पर घाव था। पुलिस ने उसे कस्बा बिरधा के सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
युसुफ खान को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर लिया। युसुफ ने बताया कि गांव के कुछ लोगों पर उसके डेढ़ लाख रुपये उधार हैं। रविवार को देर रात विपक्षी रुपये देने के बहाने घर आए। जब वह घर से बाहर निकला तो उनमें से एक व्यक्ति ने उस पर बंदूक से फायर कर दिया। गोली उसके हाथ में लगी और वह घायल हो गया।
उसने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार वाले और अन्य गांव के लोग एकत्रित हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देेते हुए मौके से भाग गए थे। इसके बाद परिजनों ने डायल-112 को सूचना दी थी।
इधर युवक को गोली मारे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक जिला अस्पताल पहुंचे। घायल व उसके परिजनों से आवश्यक पूछताछ की। इसके साथ रात को ही जिला अस्पताल में युसुफ के हाथ का एक्सरे कराया गया। थाना नाराहट पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नाराहट थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि युवक ने विपक्षियों को फंसाने के लिए किसी नुकीली चीज से हाथ में घाव कर गोली मारने की सूचना दी थी। अस्पताल में युवक का एक्सरे कराया गया। जिसमें गोली लगने जैसी कोई बात नहीं निकली। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने को लेकर रंजिश रखने का आरोप
पीड़ित युसुफ ने बताया कि करीब दो माह पूर्व न्यायालय के आदेश पर विपक्षियों पर एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसको लेकर विपक्षी उसके परिवार से रंजिश रखते थे। इसी रंजिश के चलते ही विपक्षियों ने गोली मारी है।