खेत पर हुआ था सीने में दर्द, बाइक से पहुंचा था अस्पताल, हार्ट अटैक आने से अस्पताल में ही गिर गया
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। खेत पर फसल की रखवाली करने गए किसान की हालत बिगड़ गई। वह बाइक से अस्पताल पहुंचा। जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया और बिरधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया है।
थाना पाली के अंतर्गत ग्राम करमरा निवासी हरनाम सिंह (50) की सोमवार की सुबह मौत हो गई। मृतक के भतीजे मर्दन सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह हरनाम सिंह अपने खेत पर उड़द की फसल देखने के लिए गए थे। यहां उनके सीने में दर्द हुआ तो वह बाइक से कस्बा बिरधा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए।
भतीजे का कहना है कि वहां पर मरीजों की अधिक भीड़ थी। इस दौरान हरनाम वहीं अचेत होकर गिर गए। सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंच गए। वहां चिकित्सकों ने उनके शरीर का परीक्षण करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मर्दन सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों पर इलाज करने में लापरवाही का आरोप लगाया है और हार्ट अटैक से मौत होने को कारण बताया। मृतक के पांच बेटियां व दो बेटे हैं। वह सात एकड़ भूमि पर खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करता था।