– स्वास्थ्य विभाग ने 12 अल्ट्रासाउंड सेंटरों से किया करार
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर सीएचसी में दिखाने आने वाली गर्भवतियों का अब निजी सेंटर पर नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने झांसी के 12 अल्ट्रासाउंड सेंटरों से करार कर लिया है। लाभार्थी के मोबाइल पर बार कोड आएगा, जिसे अल्ट्रासाउंड सेंटर द्वारा स्कैन करते ही खाते में पैसा पहुंच जाएगा।
हर सीएचसी पर भी प्रत्येक महीने की एक, नौ, 16 और 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस होता है। इसका उद्देश्य हर गर्भवती को प्रसव पूर्व जांच सुविधाएं उपलब्ध कराना है। अब इस दिवस पर गर्भवती महिलाओं को दूसरी तिमाही में नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा मिलेगी। एसीएमओ डॉ. एनके जैन ने बताया कि जब कोई लाभार्थी सीएचसी पर दिखाने के लिए आता है तो उसका नाम और जानकारी सीएमओ कार्यालय को प्राप्त हो जाती है। अब नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड जांच के लिए गर्भवती महिलाओं के मोबाइल नंबर पर ई-रूपी बाउचर का बार कोड भेजा जाएगा। जिन 12 केंद्रों से स्वास्थ्य विभाग का करार हुआ है, वहां जाकर गर्भवती महिलाएं जांच करवा सकेंगी। इसके लिए सेंटर पर बार कोड स्कैन कराना होगा। तुरंत ही सेंटर के खाते में 300 रुपये पहुंच जाएगा। गर्भवती को कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी।