अमर उजाला ब्यूरो
मऊरानीपुर। सोमवार दोपहर बैंक से रुपये निकालकर गांव जा रहे किसान से बाइक सवार बदमाश नोटों भरा बैग छीनकर फरार हो गया। किसान के शोर मचाने पर लोगों ने बदमाश का पीछा किया लेकिन, वह चकमा देकर भाग निकला। सूचना मिलने पर मऊरानीपुर पुलिस भी पहुंच गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पुलिस बदमाशों को तलाशने में जुटी है।
थाना लहचूरा के धमना पायक गांव निवासी छत्रपाल सिंह पुत्र निरपत ने सोमवार दोपहर मऊरानीपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा से करीब डेढ़ लाख रुपये निकाले। एक बैग में पूरा पैसा रखकर वह गरौठा चौराहा पहुंचा। यहां एक मेडिकल स्टोर के पास बाइक खड़ी करके किराना की दुकान से समान लेने लगा। छत्रपाल के मुताबिक उसी समय एक युवक तेजी से आया और हाथ से बैग छीनकर भाग निकला। जब तक छत्रपाल कुछ समझ पाता, युवक भीड़ में आगे निकल गया। रुपये भरा बैग छीनने से छत्रपाल बदहवास होकर शोर मचाने लगा। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। लोगों ने बदमाश का पीछा किया लेकिन, सबको चकमा देकर वह भाग निकला। लोगों ने पुलिस को भी सूचना दे दी। कुछ देर में पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंच गई। मऊरानीपुर इंस्पेक्टर तुलसी राम पांडेय भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। वहां आसपास के लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की लेकिन, कोई कुछ बता नहीं सका। छत्रपाल ने पुलिस को बताया कि बैग में रुपये समेत कई जरूरी कागज भी रखे थे। इंस्पेक्टर तुलसीराम पांडेय के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाश की तलाश की जा रही है।