उरई। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा की तैयारियां शुरु हो गई है। यह परीक्षा पांच नवंबर को होगी। इस परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन 23 अगस्त से शुरू होंगे। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर निर्धारित की गई है। खास बात यह है कि आवेदन सिर्फ आनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। डाक या सीधे आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
डीआईओएस राजकुमार पंडित ने बताया कि इस परीक्षा में वह छात्र-छात्राएं ही शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने कक्षा सातवीं की परीक्षा 55 फीसदी अंकों के साथ पास की हो, हालांकि एससीएसटी वर्ग के आवेदकों को पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस परीक्षा में कक्षा आठ में पढ़ने वाले राजकीय, सहायता प्राप्त, स्थानीय निकाय परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं ही आवेदन कर सकेंगे। जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आवासीय विद्यालय और प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं आवेदन के प्राप्त नहीं होंगे।
बच्चों के अभिभावकों की वार्षिक आय साढ़े तीन लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इस परीक्षा के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस परीक्षा के लिए आरक्षण भी दिया जाएगा। हालांकि आवेदक का प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि से पहले का निर्गत होना चाहिए। आरक्षण अपलोड न करने वाले अभ्यर्थी को सामान्य श्रेणी के रूप में माना जाएगा।