कोंच। पेशी पर आया आरोपी न्यायालय परिसर से पुलिस को चकमा देकर भागने के मामले में 24 घंटे से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस टीमों के हाथ खाली हैं। मामले में एसपी ने दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
कोंच कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को संदिग्ध हालात में घूम रहे जयप्रकाश नगर निवासी पवन बंजारा को पकड़ लिया था। तलाशी में उसके पास से 1.20 किलो गांजा बरामद हुआ था। शनिवार को पुलिस ने उस पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर कोर्ट में पेश करने के लिए भेजा था। कोर्ट पहुंचने पर वह साथ गए पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भाग गया था।
एसपी डॉ. ईरज राजा ने उसको पकड़ने के लिए चार टीमों को लगाया था। टीमों ने उसके रिश्तेदारों व परिचितों सहित संभावित स्थानों पर दबिश दी। लेकिन 24 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
मामले में कोंच कोतवाली के उपनिरीक्षक संजय पाल की तहरीर पर सिपाही वीरेंद्र व रामवीर व आरोपी पवन बंजारा के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, एसपी ने लापरवाह सिपाहियों को निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है। सीओ गिरजाशंकर त्रिपाठी का कहना है कि टीमें लगी हैं, जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस अभिरक्षा में बंदी भागने की पहली घटना नहीं
उरई। पुलिस अभिरक्षा में चकमा देकर शनिवार को भागे अभियुक्त की पुलिस तलाश कर रही है, लेकिन यह कोई पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी कई बंदी पुलिस अभिरक्षा से पुलिस को चकमा देकर भाग गए हैं।
लघुशंका की बात कहकर भाग गया था चोरी का आरोपी भूपेंद्र
4 जनवरी 2022 को चोरी के आरोप में चुर्खी थाना पुलिस ने भूपेंद्र नाम के एक आरोपी को पकड़ा था। जिसे लेकर पुलिस कालपी गई थी। तभी लघुशंका की बात कहकर भूपेंद्र उतरा और पुलिस कर्मियों को चकमा देकर हाथ से हथकड़ी खोलकर भाग गया था। इसके बाद पुलिस ने उसे कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ पाया था। कई घटनाएं होने के बाद भी पुलिस कर्मी सीख नहीं ले रहे हैं।