जालौन। मोहल्ले व आसपास के युवकों ने मोहल्ले में स्थित परचून की दुकान की गोलक से पांच हजार रुपये उड़ाए। दुकानदार ने चोरी की सूचना कोतवाली में दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
क्षेत्र के मोहल्ला चिमनदुबे निवासी संतोष कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी मोहल्ले में ही परचून की दुकान है। उसकी दुकान पर मोहल्ले का ही संदीप व पड़ोसी मोहल्ले खटीकान का गौरव सामान लेने के लिए आते थे। रात में वह दुकान की शटर डालकर घर में जाकर सो गए। रात में करीब तीन बजे संदीप, गौरव व उसके एक साथी ने एंगल से शटर को उठा लिया और दुकान में घुस गए। दुकानदार ने बताया कि एक दो बार पूर्व में भी उसकी गोलक से चोरी हो चुकी है। इसलिए उसने गोलक में टच अलार्म लगा रखा है। जैसे उक्त लोगों ने गोलक को खोला तो घर में रखा कि अलार्म बज उठा। जब तक वह बाहर दुकान पर आया तो उक्त लोग गोलक में रखे पांच हजार रुपये उठाकर भाग रहे थे, जिन्हें उसने देख लिया। दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।