
भाजपा विधायक हार्दिक पटेल पहुंचे सांवेर
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
मध्य प्रदेश में 39 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार घोषित करने के बाद भाजपा अब दूसरे विधानसभा क्षेत्रों की ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करने में जुट गई है। इंदौर के विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी गुजरात के विधायकों को दी गई। वे रविवार को इंदौर आ और अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों का मिजाज जानने पहुंचे। इससे पहले उन्होंने कोर कमेटी की बैठक में भी हिस्सा लिया। ये विधायक विधानसभा क्षेत्रों की ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करेंगे और उसे गृहमंत्री अमित शाह को भेंजेगे।
इंदौर जिले की पांच नंबर विधानसभा सीट की रिपोर्ट पहले भाजपा विधायक हार्दिक पटेल तैयार करने वाले थे, लेकिन फिर उन्हें सांवेर विधानसभा क्षेत्र का जिम्मा दिया गया। उन्होंने सांवेर में पदाधिकारियों की बैठक भी ली है। पांच नंबर विधानसभा क्षेत्र का जिम्मा सूरत के विधायक संदीप देसाई को दिया गय है। यह सर्वे 21 अगस्त से 27 अगस्त तक इंदौर के 9 विधानसभा क्षेत्रों में होगा।
गुजरात के 9 विधायक सप्ताह भर इंदौर में रहेंगे। रविवार को गुजरात से आए विधायक विधायक पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिले और बीते चुनावों के परिणाम, कमजोर क्षेत्र सहित अन्य बिन्दूअेां पर फीडबैक लिया। गुजरात से आए विधायक आठ सीटों पर दावेदारों के पैनल भी तैयार कर सकते है और रिपोर्ट में उसका उल्लेख भी किया जाएगा, ताकि उम्मीदवार चयन करने समय शीष नेतृत्व को भी आसानी हो।
चुनाव के समय भी आएंगे विधायक
जो विधायक इंदौर के विधानसभा क्षेत्रों की ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करने आए है। वे चुनाव अभियान के दौरान भी सक्रिय रहेंगे और पूरे अभियान पर बारिकी से नजर रखेंगे। चुनाव में सबोटेज करने वाले नेता, निष्क्रिय पदाधिकारी और रुठे नेताअेां के बारे में भी फीडबैक देंगे। इस बार मध्य प्रदेश में गुजरात पेटर्न पर चुनाव हो रहे है। टिकट चयन से लेकर संगठन की कसावट की कमान गृहमंत्री अमित शाह ने ले रखी है।