Instructions for health test of children in all government hostels

कलेक्टर कार्यालय में बैठक
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि है कि सभी शासकीय विभाग आमजन के हित के लिए अधिक से अधिक कार्य करें। आमजन से नियमित संवाद और संपर्क बनाए रखें। सर्विस डिलीवरी को भी बेहतर बनाएं। गुड-गवर्नेंस की दिशा में सभी कार्यालय अपने यहां एक-एक नवाचार अवश्य करें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी शासकीय हॉस्टलों में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही उनके हीमोग्लोबिन की जांच भी अवश्य करवाएं। बच्चों का हेल्थ कार्ड संधारित करें। जरूरत पड़ने पर फूड प्लान में बदलाव लाकर पोषण स्तर में सुधार करें।

    

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में आज यहां समय-सीमा के पत्रों के निराकरण की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में अपर कलेक्टर सपना लोवंशी और रोशन राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि सभी रोजगार मूलक योजनाओं के लक्ष्य हर हाल में सितंबर माह के अंत तक पूरे हो जाएं। इस अवधि में ऋण स्वीकृत कर उनका वितरण भी कर दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे होस्टलों का नियमित भ्रमण करते रहें। कमियां दिखाई देने पर उन्हें तुरंत दूर करें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण गंभीरता और ईमानदारी के साथ करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें