The cause of the double murder was the dog's hunger and thirst, which was locked in the room for two days, han

हत्या का कारण बने श्वान को कैद से मुक्त कराया।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


इंदौर की रामकृष्ण बाग बस्ती में कुत्तों के लड़ने के विवाद में गुरुवार रात एक सिरफिरे गार्ड ने सामने रहने वाले दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गार्ड और उसके बेटे और भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। परिवार के दूसरे लोग भी घर छोड़कर जा चुके है, लेकिन उस घर में दोहरे हत्याकांड की वजह बना श्वान दो दिन से भूखा प्यासा कैद था।

श्वानों के लिए काम करने वाले एक संगठन को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने खजराना पुलिस से संपर्क किया और श्वान को टीम अपने साथ ले गई। गार्ड के श्वान की जिस गली के जिस दूसरे श्वान से लड़ाई हुई थी, रहवासियों ने उसे भी टीम को सौंप दिया।

अब लड़ने वाले दोनो श्वान एक साथ रहेंगे। पीपुल्स फाॅर एनीमल्स की प्रियांशु जैन ने बताया कि उन्होंने हत्या करने वाले गार्ड के घर मे दो दिन से कैद श्वान के बारे में जानकारी मिली थी। हमने खजराना पुलिस से संपर्क कर श्वान का रेस्क्यू किया। वह दो दिन से भूखा और प्यासा था। वह कमजोर भी हो चुका था। पहले उसे भोजन कराया गया।

रहवासियों ने दूसरे श्वान भी हमारे हवाले कर दिया। अब दोनो श्वान हमारे शेल्टर होम में रहेंगे। आपको बता दे कि गुरुवार रात बैंक में काम करने वाले राजपाल नामक गार्ड ने बस्ती में रहने वाले जीजा साले की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी की गोली से छह अन्य लोग भी घायल हुए है। इनमें मृतक की गर्भवती पत्नी भी है। उसकी आंख में गोली लगी है। एक लकवाग्रस्त युवक भी घायल हुआ है। पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *