
नाइट कल्चर के मुद्दे पर बैठक हुई।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
शहर में रात को बढ़ रहे अपराधों के मुद्दे पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मेयर पुष्यमित्र भार्गव व अन्य जनप्रतिनिधियों ने सोमवार को रेसीडेंसी कोठी पर बैठक की। उन्होंने अफसरों से कहा कि इंदौर में रात में बाजार खुलना शहर की पुरानी पंरपरा है। सराफा रात एक बजे तक खुला रहता है। समस्या नाइट कल्चर से नहीं है। पब कल्चर असली समस्या की जड़ है। पौने 12 बजे पब के बंद होने का समय रहता है, लेकिन देर रात तक पब खुले रहते है। बैठक में संभागायुक्त माल सिंह, कलेक्टर इलैया राजा, पुलिस अायुक्त मकरंद देउस्कर सहित अन्य अफसर मौजूद थे।
भाजपा सचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शहर में सुनियोजित तरीके से ड्रग्स का कारोबार फैलाया जा रहा है। पुलिस को इसके रैकेट का पता लगाकर इस कारोबार पर अंकुश लगाना होगा। प्रदेश के कई शहरों से युवा इंदौर में पढ़ने आते है और अवैध नशा व ब्राउन शुगर बेचने वाले उन विद्यार्थियों को अपना शिकार बना रहे है। उन्होंने शहर में हो रही सांप्रदायिक घटनाअेां का मुद्दा भी उठाया।
मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि नाइट कल्चर रात में काम करने वाले प्रोफेश्नलों की सुविधा के लिए शुरू किया गया, लेकिन अपराधी इसका गलत फायदा उठा रहे है। उन्हें रोकने के लिए पुलिस को सख्ती बरतना चाहिए।
पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने कहा कि जो कंपनियां रात में आईटी प्रोफेश्नलों की सेवाएं लेती है, वे दफ्तर में कैटिंन खुलवाए। उन्होंने शहर में नगर सुरक्षा समिति और रहवासी संघों की जनभागीदारी की बात भी उठाई। बैठक में विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।