सार

इंदौर के कनाडिया बायपास पर हत्या की वारदात 13 अगस्त को हुई थी।महू के व्यवसायी दीपक सौंधिया और उसके भाई राजकुमार पर सद्दाम ने चाकू से हमला कर दिया था। एक दिन बाद दीपक की मौत हो गई थी। दीपक ललितपुर से शादी कर इंदौर लौट रहा था।

Bulldozer ran at Saddam's house who killed a young man in a dispute over overtake

प्रशासन ने तोड़ा हत्यारे का मकान।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


इंदौर में कार ओवरटेक के मामूली विवाद युवक की चाकू मारकर हत्या करने गुंडे सद्दाम खान का मकान सोमवार सुबह प्रशासन ने तोड़ दिया। अफसर उसके पिपलियाहाना स्थित मकान पर बुलडोजर लेकर पहुंचे। घर का सामान निकलवाया और फिर दो घंटे में मकान खंडहर में तब्दील हो गया। हत्या के आरोप में जेल में बंद सद्दाम पर कई थानों में केस दर्ज है। एमवाय अस्पताल में एम्बुलेंस विवाद में भी पिछले साल उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था। सद्दाम के और  भी मकान अफसरों की जानकारी में है। दो तीन दिन में उन्हें भी तोड़ा जा सकता है। सोमवार को कार्रवाई के दौरान पुलिस, नगर निगम और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद थी।

पब से नशा कर लौट रहे गुंडे ने मारे थे दो भाईयों को चाकू

इंदौर के कनाडिया बायपास पर हत्या की वारदात 13 अगस्त को हुई थी।महू के व्यवसायी दीपक सौंधिया और उसके भाई राजकुमार पर सद्दाम ने चाकू से हमला कर दिया था। एक दिन बाद दीपक की मौत हो गई थी। दीपक ललितपुर से शादी कर इंदौर लौट रहा था। तभी सद्दाम और उसके साथियों ने ओवरटेक के विवाद में हमला कर दिया था। सद्दाम अपने साथी के साथ पब से शराब पीकर लौट रहा था। उनके साथ एक युवती भी थी।

वारदात के 24 घंटे तक तो पुलिस आरोपियों का पता ही नहीं लगा पाई थी। दीपक की मौत के बाद पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों का हुलिया मिलने के बाद पुलिस सद्दाम तक पहुंची। पुलिस ने सद्दाम सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के समय दो आरोपियों ने भागने की कोशिश की थी तो उनके हाथ और पैर भी टूट गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें