– दतिया रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, मां पीतांबरा के किए दर्शन
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। सोमवार को दतिया पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस का स्लीपर वर्जन लांच किया जाएगा। इससे लंबी दूरी के यात्रियों को आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी। इस दौरान उन्होंने दतिया स्टेशन का निरीक्षण किया। साथ ही मां पीतांबरा के दर्शन किए।
रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ा रहा है। एक साल में इसका स्लीपर वर्जन बनकर तैयार हो जाएगा। ट्रायल के बाद इसे यात्रियों को समर्पित कर दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पिछले नौ सालों के दरम्यान देश में 25 हजार किमी नई रेल लाइन डाली गई है। जबकि, पिछले साल पांच हजार किमी नई रेल लाइन का निर्माण हुआ है। इंजन व एलएचबी कोचों की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है। इससे आने वाले दो-तीन सालों में रेलवे ऑन डिमांड ट्रेनों का संचालन कर सकेगा। रेल मंत्री ने कहा कि झांसी और ग्वालियर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। इससे यात्री सुविधाओं में भारी इजाफा होगा। इस दरम्यान रेल मंत्री ने पीतांबरा मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना की। महाभारत कालीन वन खंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया।
अपने दौरे के दौरान रेल मंत्री ने दतिया व ग्वालियर रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों स्टेशनों के विकास की योजनाओं के संबंध में अफसरों से चर्चा की। इस मौके पर उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार, डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ला, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, पीआरओ मनोज कुमार सिंह समेत रेलवे के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।